नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी बताया है, दरअसल, संजय राउत ने कहा कि, बीजेपी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं।
संजय राउत ने कहा कि जो काम यूपी में ओवैसी ने किया वहीं काम बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के जरिए करवाना चाहती है, संजय राउत के इस बयान के बाद सामना कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा दिखा, इस पोस्टर में लिखा है, आपने किसको ओवैसी बताया? संजय राउत आप अपना लाउडस्पीकर बंद करें, जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर एमएनएस ने लगाया है या किसी और ने इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है।
दरअसल, महाराष्ट्र में इन दिनों मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है, वहीं, आज हनुमान जयंती के मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे शहर में हनुमान चालिसा का पाठ करने वाले हैं, इसको लेकर मनसे ने एक पोस्टर भी जारी किया था जिसमें लोगों से महाआरती में शामिल होने को कहा गया।