लोकसभा चुनाव से पहले जहां सियासत में गर्मा गर्मी चल रही है इसी बीच महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुुंडे की पुुत्री पंकजा मुंडे पर वीरवार को 106 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया। यह आरोप उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने लगाया।
धनंजय मुंडे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए 6000-6000 रूपये के मोबाइल खरीदे जाने थे लेकिन वह महंगे खरीदे गए। पैनासोनिक एलुगा-17 मोबाइल फोन का दाम ऑनलाइन 6,000-6,400 रुपये के बीच है जबकि बाजार में इसकी कीमत 6,499 है। वहीं, पकंजा मुंडे ने इसे 8,777 के दर से खरीदा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने एक खास वितरक को मदद पहुंचाने के लिए ये हैंडसेट खरीदे ।’’ पंकजा ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि ये सब मुझे फसाने की साज़िश है।
इस आरोप को लेकर पंकजा मुंडे ने बयान देते हुए कहा कि कि आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए स्मार्टफोन की जो कीमत है, उसमें ही साफ्टवेयर, डेटा कार्ड और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं। फोन की खरीदारी से संबंधित सभी जानकारी सरकार की वेबसाइट पर है। इस फोन में बच्चों के पोषण संबंधी सभी जानकारी अपलोड करने के लिए मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, 32 जीबी डाटा का एसडी कार्ड, डस्ट प्रूफ पाउच, स्क्रीन प्रोटेक्टर मौजूद है। मीडिया को गलत जानकारी दी जा रही है।
खबरों के मुताबिक, 30 जिले की आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए 1.02 लाख मोबाइल फोन दिलाने की योजना के तहत यह किया गया। पंकजा के मुताबिक स्मार्टफोन को सूचना कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के लिए खरीदा गया था, जो रियल-टाइम मॉनिटरिंग (आईसीटी-आरटीएम) योजना के लिए सक्षम था। यह फोन आंगनबाड़ी कर्मियों को नेट पैक और सिम कार्ड के साथ दिए गए थे।
पंकज मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, हाल ही के दिनों में EVM खुलासे में गोपीनाथ मुंडे का नाम सामने आया था, और इसमें ये भी कहा गया था कि गोपीनाथ मुंडे का एक्सीडेंट नहीं था बल्कि वह एक साजिश के तहत कराई गई हत्या थी। इस मसले पर गोपीनाथ मुंडे के परिवार के तरफ से कोई रेेेेस्पोंस नहींं आया था।
Force Reviews First Medicine Online Pharmacy Store buy cialis Where Can I Buy Mirtazapine Cheap Tadalifil 5mg
Injectable Amoxicillin Manufacturers Alli Medicina Para Aselgazar Precio Viagra 100 Mg viagra vente internet Comprare Viagra San Marino Cialis Farmacologia
Buy now worldwide isotretinoin shop cialis canada Amoxicillin Skin Disorders Dosage
Order Cialis Online Usa generic 5mg cialis best price Zithromax Out Of System
Hydrochlorothiazide Next Day Delivery Amoxicillin Adult Dose For Cat Nite Blue Force Pills buy viagra dapoxetine online 5 Mg Shipped Ups Clobetasol In Germany