नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार सुबह गुप-चुप तरीके किए गए बड़े उलटफेर के बाद अब नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस और शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण को कानूनी चुनौती दे दी है। शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। शिवसेना ने इस मामले की आज रात सुनवाई करने की मांग की है।
बता दें कि एनसीपी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के चलते अजित पवार पर कार्रवाई की है और उन्हें एनसीपी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। मुंबई के वाईवी चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के 50 विधायक मौजूद रहे। अब सिर्फ अजित पवार समेत 4 और विधायक बचे हैं, जिन्हें पार्टी साथ लाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ये विधायक भी पार्टी के साथ होंगे। फिलहाल एनसीपी के सभी विधायकों को एक होटल में रखा गया है।
उधर, मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शहर में सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’उन्होंने कहा कि नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी उचित उपाय किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 145 का है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना चुनाव से पहले साथ थीं और ऐसे में दोनों के पास बहुमत का आंकड़ा था। हालांकि, गठबंधन टूट गया और बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 40 सीटों की जरूरत हो गई।