महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है। शिवसेना ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर सौदेबाजी कर रही तो बीजेपी इस तरह की किसी भी सौदेबाजी पर मुहर लगाती नहीं दिख रही है। उधर, बीजेपी और शिवसेना दोनों ही दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी पर डोले डाल रहे हैं, लेकिन एनसीपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। अगर इस बीच में गतिरोध खत्म न हुआ तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए अब महज 6 दिन ही शेष बचे हैं।
महाराष्ट्र में हाल ही में 288 सीटों के लिए संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 54 सीटें हासिल हुई हैं। बीजेपी और शिवसेना का चुनाव पूर्व गठबंधन होने के नाते बहुमत हासिल है, लेकिन शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद की मांग रख दी है, जो बीजेपी को हजम नहीं हो रहा है। शिवसेना के न मानने की स्थिति में बीजेपी एनसीपी पर डोरे डाल रही है, लेकिन एनसीपी ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है। बीजेपी से बात न बनने की स्थिति में शिवसेना ने भी एनसीपी से संपर्क साधा है, लेकिन अभी कोई स्पष्ट रूपरेखा सामने नहीं आ रही है।