नई दिल्ली: मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रही वैन बांदा में खराब होने की खबर आ रही है, गौरतलब है कि अंसारी को न्यायिक प्रक्रिया के चलते जेल प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा बांदा जेल से लखनऊ सड़क रास्ते ले जाया जा रहा है, इसी दौरान वैन खराब होने की खबर आ रही है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में बांदा जेल से तड़के बाहर लाया गया था और फिर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सड़क मार्ग से लखनऊ ले जाया जा रहा है, वहीं मुख्तार के बेटे और नवनिर्वाचित विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने आशंका जाहिर की है कि उनके पिता को रास्ते में नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद खबर आई की उन्हें पेशी के लिए लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ले जाया जा रहा है।
मुख्तार अंसारी, उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में यह एफआईआर जियामऊ के प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की शिकायत पर की गई थी।
लेखपाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिस भूमि पर मुख्तार अंसारी और उनके बेटों का कब्जा था, वह मोहम्मद वसीम के नाम दर्ज थी, लेकिन वसीम के पाकिस्तान चले जाने के बाद यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हो गई थी।
इस बीच मुख्तार अंसारी और उनके बेटों ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर इस जमीन पर कब्जा कर लिया था, इस मामले में मुख्तार अंसारी आज लखनऊ कोर्ट में पेश होंगे।