लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य इन दिनों भंयकर सर्दी की चपेट में है। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था। इस औचक निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे। लेकिन सीएम योगी के निकलने के तुरंत बाद ही बांटे गए कंबल को अधिकारियों ने वापस ले लिया। मामला खुलने के बाद अब प्रशासन की किरकिरी शुरू कर हो गई है।
दरअसल, एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले सीएम योगी ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था। इस निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे। हालांकि सीएम के निकलने के तुरंत बाद ही बांटे गए कंबल को वापस ले लिया गया था। प्रशासन ने अब इस मामले पर संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले लखनऊ के लक्ष्मण मेला धरना स्थल के पास बने शेल्टर हाउस पहुंचे। वहां उन्हें साफ-सफाई, गद्दे-रजाई की सारी व्यवस्था ठीक मिलीं। डालीगंज आश्रय स्थल होते हुए सीएम केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सामने शेल्टर हाउस पहुंचे। सीएम के पहुंचने के पांच मिनट बाद कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट वहां पहुंचे। सीएम ने पूछा कि क्या यहां कोई सरकारी शेल्टर होम नहीं है? सीएम ने अलावा जलाने व अन्य जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। उनके साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।