लखनऊ (यूपी) : भीम राजभर को BSP UP का नया अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
ओमप्रकाश ने कहा कि ओबीसी समाज कितना BSP के साथ है, यह 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में देखा जा चुका है, 22 के विधानसभा चुनाव में राजभर समाज का वोट उसी को जाएगा, जिसे हम चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में बनेगा वुडन पार्क, लकड़ी की नक्काशी से तैयार होंगे झूले, गमले और गेट
राजभर ने कहा कि SP और BSP ने अति पिछड़ी जातियों की जिस तरह से उपेक्षा की है, उसी का परिणाम है कि 2017 चुनाव जीतकर BJP यूपी की सत्ता में आ गई है, 2022 के चुनाव में भीम राजभर BSP को ओबीसी वोट नहीं दिलवा पाएंगे, भीम राजभर को BSP ने बिहार का प्रभारी बनाकर भेजा था.
वहां भी उपेंद्र कुशवाहा, मायावती और ओवैसी के गठबंधन के नाम पर मेरे ही नाम का इस्तेमाल किया गया, 2022 में उत्तर प्रदेश में उपेंद्र कुशवाहा, मायावती और ओवैसी के साथ गठबंधन करेंगे, इस पर ओमप्रकाश राजभर ने अपना रुख नहीं साफ किया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था पर घेरा, बीजेपी का पलटवार- पार्टी पर ध्यान दो, आपके खिलाफ बन रहा माहौल
भीम राजभर के राजनीतिक रसूख पर तंज करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजभर समाज के वोट मुस्लिम कैंडिडेट को देने को कह टैक्टिकल वोटिंग करवाई थी.
बताते चलें कि 2012 में भीम राजभर मऊ सदर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, भीम को मुख्तार अंसारी से चुनावी बिसात पर मात मिली थी, यह चुनाव मुख्तार अंसारी ने कौमी एकता दल से लड़ा था, कौमी एकता दल अंसारियों की खुद की राजनीति पार्टी थी, जिसका बाद में SP में विलय कर दिया गया था.
ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि केवल राजभरों का वोट भी अगर भीम को मिला होता तो वह जीत गए रहते, जो खुद को वोट नहीं दिलवा पाया, वह BSP को भला क्या वोट दिलवा पाएगा, राजभर ने कहा कि 2022 में उसकी ही सरकार बनेगी, जिसके साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा होगा.
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ