नई दिल्ली: सीएम योगी ने कहा कि फिर से ये लोग अपने नए कवर के साथ आप लोगों के बीच आ रहे हैं, माल तो वही है लेकिन लिफाफा नया है।
सीएम ने कहा ‘माल तो वही पुराना सड़ा गला है जिसने असुरक्षा, दंगा दिए और माफियाओं को बढ़ावा दिया और आज भी कहते हैं अरे आने दीजिए सरकार, कयामत के दिन तक तुम्हारा ये सपना साकार नहीं होगा, सीएम योगी ने कहा- 10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था, तब दिल्ली (राहुल गांधी) वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के खिलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बीजेपी नेता ने कहा कि वो लूटपाट करने के लिए तमंचा बनाते थे और हम देश की रक्षा करने के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड रोधी टीके को विपक्ष ने ‘मोदी और बीजेपी वैक्सीन’ कहा लेकिन जनता ने वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को जोरदार जवाब दिया, इसी तरह चुनाव में भी एक जोरदार ‘डोज’ देने की आवश्यकता है।
योगी ने कहा कि हम विकास भी कराएंगे लेकिन माफिया पर बुलडोजर चलता रहेगा, हर चौराहे पर दंगाईयों की फोटो लगाएंगे और नोटिस जाएगी, इसलिए एक तरफ विकास है, और विकास के साथ-साथ माफिया के खिलाफ बुलडोजर भी है, ये वही चला सकता है जिसमें दम होगा।