नए साल 2020 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने लोगों के जेब पर बड़ा ह’मला किया है। सबसे पहले रेल से सफर करना महंगा किया गया। मंगलवार (31 दिसंबर) को रेलव ने यात्री किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया। वहीं आज से खाना पकाना भी महंगा कर दिया गया है।
गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है। दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।
रसोई गैस सिलिंडर में कई महीनों से बढ़ोतरी की जा रही है। यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़े हैं। दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था।
कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 21.5 रुपए और 20 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में सिलेंडर का दाम 747 और चेन्नई में 734 हो गया है।
ऑर्डिनरी नॉन एसी क्लास के किराये में सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी, स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी और फ़र्स्ट क्लास ऑर्डिनरी में एक पैसे प्रति किमी. किराया बढ़ाया गया है। मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी के किराये में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फ़र्स्ट क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किमी. बढ़ाया गया है। एसी क्लास के किराये में एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3E, एसी 2-टियर, एसी फ़र्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA में 4 पैसे प्रति किमी. की बढ़ोतरी की गई है।