बीजेपी ने फिर से उसे स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, इस चुनाव में कांग्रेस की बुरी हालत कर दी है, साथ ही दो चिर प्रतिद्वंदी सपा बसपा ने गठबंधन करके मोदी सरकार को यूपी से खदेडने की बात कर रहे थे वह भी सिर्फ 16 सीटों पर सिमट गई। इसी तरह जहां कांग्रेस खेमा आज शोक में डूबा है वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है, यूपी में सबसे ज्यादा बुरी हालत कांग्रेस की हुई है क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए हैं केवल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली सीट से विजयी हुई हैं।
ADVERTISEMENT
आइए नजर डालते हैं यूपी की कुछ सीटों पर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले से भी ज्यादा मार्जिन से वाराणसी संसदीय सीट जीत ली है। मोदी ने 4 लाख 79 हजार 505 मतों के अंतर से इस बार वाराणसी सीट जीती है।
- लखनऊ लोकसभा सीट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गठबंधन की सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को करीब तीन लाख 40 हजार वोटो से हराया.
- अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया है।
- रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत हासिल कर ली है।
- रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कट्टर नेता आजम खां ने अभिनेत्री व बीजेपी उम्मीदवार जय प्रदा को 1,09,997 वोटों से हराया।
- मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री व बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह 293471 वोटों से हराया।
- नगीना लोकसभा सीट से बसपा के गिरीश चंद्र ने बीजेपी के डॉ. यशवंत सिंह को 1,66,832 वोटों से हराया
- मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा के डॉ. एसटी हसन ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार को 97878 वोटों से हराया
- भदोही से बीजेपी तो बिजनौर से बसपा उम्मीदवार जीते
- भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र ने बसपा के रंगनाथ को 43,615 वोटों से हराया
- बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के मलूक नागर ने बीजेपी के भारतेंद्र सिंह को 69,941 वोटों से हराया
- जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के कृष्णा प्रताप को 80,936 मतो से पराजित किया।
- केसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के बृज भूषण शरण सिंह ने बसपा के चंद्रदेव राम यादव को 2,61,601 मतो से हराया।
- श्रावस्ती लोकसभा सीट से बसपा के राम शिरोमणि ने भाजपा के दद्दन मिश्रा को 5,320 मतो से पराजित किया। बसपा ने यह सीट भाजपा से छीनी है।
- हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी नेता राजवीर दिलेर ने समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन को 2,60,208 वोटों से हराया
- जालौन लोकसभा सीट से बीजेपी नेता भानू प्रताप सिंह वर्मा ने बसपा के अजय सिंह को 1,58,377 वोटों से हराया
- कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता विनोद कुमार सोनकर ने समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत सरोज को 38,722 वोटों से हराया
- खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता अजय कुमार ने समाजवादी पार्टी की डॉ. पूर्वी वर्मा को 2,18,807 वोटों से हराया
- हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी नेता जय प्रकाश ने समाजवादी पार्टी की उषा वर्मा को 1,32,474 वोटों से हराया
- गोण्डा लोकसभा सीट से बीजेपी नेता कीर्ति वर्धन सिंह ने समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार को 1,66,360 वोटों से हराया
- बुलंदशहर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता भोला सिंह ने बसपा के योगेश वर्मा को 2,90,057 वोटों से हराया
- फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी नेता मुकेश राजपूत ने बसपा के मनोज अग्रवाल को 2,21,702 वोटों से हराया
- फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता निरंजन ज्योति ने बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 1,98,205 वोटों से हराया
- बलिया लोकसभा सीट से विरेंद्र सिंह (BJP), बंसगांव लोकसभा सीट से कमलेश पासवान (BJP) और बांदा लोकसभा सीट से आर के सिंह पटेल (BJP) ने जीत हासिल की है।
- अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा नेता कुंवर दानिश अली ने बीजेपी के कुंवर सिंह तनवर को 63248 वोटों से हराया
- बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी नेता अक्षयवर लाल जीत ने समाजवादी पार्टी के शब्बीर अहमद को 128752 वोटों से हराया
- अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता सतीष कुमार गौतम ने बसपा के डॉ. अजीत बलियान को 229261 वोटों से हराया।
- गोरखपुर लोकसभा सीट पर अभिनेता और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने जीत हासिल की है. उन्होंने तीन लाख 6 हजार 64 वोटों के अंतर से जीत हासिल कीहै।
- यूपी में बीजेपी के अक्षयबर लाल जीत गए हैं। इन्होंने समाजवादी पार्टी के शब्बीर लाल को 128752 वोटों से पराजित किया है।