नई दिल्ली: अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को छठी बार फीफा के फुटबॉलर ऑफ द ईयर खिताब पर कब्जा किया है। उन्होंने इस मामले में पुर्तगाल और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा है। रोनाल्डो ने पांच बार इस खिताब पर कब्जा किया है। इस खिताब को पाने की दाैड़ में नीदरलैंड और लिवरपूल के फुटबाॅलर वर्जिल वान दिक भी शामिल थे।
मेसी ने अपने अभी तक के करियर में ऐसे कई कृतिमान रचे हैं जिनके आस-पास कोई इतनी आसानी से नहीं पहुंच सकता। उन्होंने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में फीफा ‘फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार क्रोएशिया के लुका मोदरिच यह पुरस्कार जीतकर मेसी और रोनाल्डो के पिछले दस साल से चले आ रहे वर्चस्व को तोड़ा था। पर इस बार वह शीर्ष तीन में जगह नहीं बना सके।
बता दें कि पिछले साल क्रोएशिया के मिडफील्डर ने लुका मोड्रिच ने यह खिताब अपने नाम किया था। लुका मोड्रिच ने पिछले साल मेसी और रोनाल्डो का वर्चस्व खत्म करके पहला बालोन डी ओर खिताब भी जीता था।
सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब लीवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गन क्लॉप ने जीता। उन्होंने पिछले साल इस टीम को अपनी कोचिंग से चैम्पियंस लीग का खिताब जितवाया था। वहीं बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड भी लीवरपूल टीम के एलिसन को मिला।