नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भगवा को आतंकवाद से जोड़ा, जिसके लिए देश उनको माफ नहीं करेगा। भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां पर हमला करते थे तो ये (कांग्रेस की सरकार) निर्दोषों को जेल में ठूंस देते थे। हिंदू आतंकवाद का कुतर्क करने के लिए हमारी महान परंपरा का अपमान करने के लिए जो गंभीर षड्यंत्र इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए किया है।
भोपाल से कांग्रेस कैंडिडेट दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें। लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे। मोदी ने कहा कि इनको अगर जरा भी मौका मिला तो ये देश की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे।
विपक्ष के दलों को मिलावटी कहते हुए मोदी ने यहां कहा, मैं पांच वर्ष की अपनी ईमानदारी और निष्ठा को लेकर मैदान में हूं और महामिलावटी झूठ, प्रपंच के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। मेरे साथ मेरे काम हैं और उनके साथ उनके कारनामे हैं। यहीं इनके 70 साल से काम करने का तरीका है।
सैम पित्रोदा के 84 दंगों के जो ‘हुआ वो हुआ’ के कमेंट पर मोदी ने कहा, 1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ और ये कहते हैं ‘हुआ तो हुआ’ और जो 1984 के दंगों में जनता का गुनहगार है उसे पंजाब का प्रभारी बनाया लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया तो उसे वहां से लाकर यहां आपका मुख्यमंत्री बना दिया।
गायक किशोर कुमार के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि मशहूर गायक किशोर कुमार जी तो इसी धरती के सपूत थे। आपातकाल के दौरान उन्होंने कांग्रेस के दबाव में आने से इनकार कर दिया था। बदले में कांग्रेस ने खंडवा के सपूत किशोर दा के गानों पर ही रोक लगवा दी थी।मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक ही पार्टी के ढाई सीएम हैं। प्रशासन को भी पता नहीं चलता कि किसका आदेश मानना है। गुंडों, हत्यारों और डकैतों को खुला लाइसेंस दिया गया है।