देशभर बारिश से गांवों में बड़े पैमाने पर कच्चे और जर्जर मकान व पेड़ धराशायी हो गए। जिनमें दबकर 51 लोगों की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में अवध क्षेत्र में 15, प्रयागराज में 14 पूर्वांचल में 13, बुंदेलखंड में सात, सहारनपुर और कानपुर में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुंडा में 21 सेंटीमीटर की भारी बारिश, मिर्जापुर में 19 सेंटीमीटर की भारी बारिश, हैदरगढ़ में 17 सेंटीमीटर की भारी बारिश, फुरसतगंज में 14 सेंटीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
राबर्ट्सगंज, चुर्क, मुखलिसपुर, कानपुर, सिराथू, सुलतानपुर, फैजाबाद में 9-9, एल्गिन ब्रिज, बनी में 8-8, फतेहपुर, आजमगढ़, रायबरेली, मलिहाबाद, खलीलाबाद, बर्डघाट, तुर्तीपार, करछना, छतनाग व बस्ती में 7-7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के दरम्यान प्रदेश में सबसे ज्यादा 8.5 सेण्टीमीटर बारिश वाराणसी में दर्ज की गयी। इसके अलावा फुर्सतगंज में 5.50, हमीरपुर और लखनऊ में 4-4 सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।