नई दिल्ली : प्रदीप भट्टाचार्य ने शरद पवार और तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखी है, भट्टाचार्य ने अपनी चिट्ठी में दोनों नेताओं से बंगाल चुनावों में टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार न करने की अपील की है.
भट्टाचार्य ने अपने पत्र में लिखा है कि स्टार कैंपेनर्स के तौर पर आपकी उपस्थिति से बंगाल के मतदाताओं में असमंजस की स्थिति पैदा होगी, ऐसे में आप टीएमसी के लिए अपने चुनावी प्रचार को टाल दें.
भट्टाचार्य की इस चिट्ठी से एक दिन पहले ही पवार ने देश में तीसरा मोर्चा बनाने की बात कही थी, पवार ने कहा था कि देश में तीसरा मोर्चा बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत भी हो रही है.
पवार ने इसके गठन को लेकर ज्यादा जानकारी न देते हुए बताया था कि फिलहाल इसे अभी आकार नहीं दिया गया है, पवार ने यह भी कहा था कि सीताराम येचुरी ने उनकी इस बात का समर्थन भी किया है.
शरद पवार ने कहा था कि बंगाल जैसे राज्यों में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से किए जा रहे हमलों को देखते हुए किसी भी लोकतांत्रिक पार्टी को ममता का समर्थन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, वहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस नेता का यह पत्र शरद पवार के बयान को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.
बता दें इन दोनों ही नेताओं का नाम टीएमसी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में है, वहीं तेजस्वी यादव इससे पहले भी ममता के समर्थन में वोट मांग चुके हैं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है.
तेजस्वी ने कहा हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है, उन्होंने बिहार के लोगों से बनर्जी की पार्टी के साथ खड़ा रहने की अपील की.