आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास को धमकी दी गई है। कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कुमार के मैनेजर ने इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि भगवान राम का महिमामंडन ना करने और केजरीवाल पर टिप्पणी ना करने की चेतावनी दी गई है।
प्रवीण ने ये भी लिखा है कि धमकी देने वाले शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताया है और उन पर टिप्पणी ना करने के लिए कहा है। ईमेल ने शख्स ने कहा है कि मैं शहीद उधम सिंह की कसम खाता हूं कि मैं तुझे (कुमार विश्वास) मारूंगा।
बाद में पूरे मामले की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दी गई। तब जाकर उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी लोकेश को चिन्हित किया गया। वहीं, उपरोक्त मामले में इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने कहा कि पहला धमकीभरा मेल उसकी तरफ से 23 अक्टूबर को लिखा गया था।
इस बीच इस मामले को लेकर कवि कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं कि मार देंगे, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?”