नई दिल्ली : शरद पवार को पेट में दर्द के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, पवार को वैसे बुधवार को भर्ती कराया जाना था, लेकिन पेट में दर्द के बाद उन्हें आज ही हास्पिटल ले जाया गया.
पवार ऐसे वक्त बीमार हुए हैं, जब महाराष्ट्र सरकार पर सियासी संकट मंडरा रहा है, मुकेश अंबानी केस, मनसुख हिरेन की हत्या और फिर 100 करोड़ रुपये वसूली के गंभीर आरोपों को लेकर सरकार घिरी है.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्ववीट किया कि पवार को ब्रीच कैंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, मलिक ने पहले कहा था कि पवार के गाल ब्लैडर में दिक्कत है और उनके ऑपरेशन की जरूरत है.
पवार को रविवार दोपहर को पेट में कुछ दर्द महसूस हुआ था और चेकअप के बाद डॉक्टरों ने गाल ब्लैडर में पथरी पाई थी, मलिक ने कहा कि पवार रक्त को पतला करने की दवाइयां ले रहे थे, जो इस बीमारी के पकड़ में आने के बाद बंद कर दी गई है.
एनसीपी नेता के सारे कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं, पवार ऐसे वक्त अस्वस्थ हुए हैं, जब महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार पर सियासी संकट मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी केस में एपीआई सचिन वाजे की गिरफ्तारी, मनसुख हिरेन की हत्या के प्रकरण में जब पुलिस आयुक्त पद से परमबीर सिंह को हटाया गया तो भूचाल आ गया.
परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख ने मुंबई में 100 करोड़ रुपये वसूली का निर्देश दे रखा था, इस प्रकरण के बाद एनसीपी पर देशमुख का इस्तीफा लेने का दबाव है, एनसीपी ने फिलहाल देशमुख को पद से हटाने के आरोपों से इनकार किया है.