कठुआ गैंगरेप को सांप्रदायिक रंग देकर भड़काने की मुहिम अब तेज़ हो गई है। आरोपियों के वकील का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीड़िता के समुदाय के खिलाफ लोगों को भड़काता नज़र आ रहा है। कश्मीर के एक पत्रकार शुजा-उल-हक ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें आरोपियों का वकील लोगों को गुज्जर और बकरवाल समुदाय का बॉयकाट करने के लिए भड़का रहा है।
बता दें कि पीड़िता, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी, इसी समुदाय से संबंध रखती है। इस वीडियो में वकील कहता दिखाई दे रहा है कि ‘यह मामला (कठुआ गैंगरेप का मामला) आपको यह महसूस कराने के लिए किया गया है कि आप लोग कितने कमजोर लोग हो, अगर उन लोगों (गुज्जर और बकरवाल) के खिलाफ कुछ भी नेगेटिव होता है तो देखो तुम्हारा क्या हाल होता है।
’वकील ने कहा कि ‘अच्छी बात है कि कुछ लोग इसके खिलाफ उठे हैं, लेकिन यह यहीं पर नहीं रुकना चाहिए।’ वकील ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि ‘आज से अपनी जमीन उन लोगों को नहीं देनी है और ना ही उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत होने देना है।’
यह पहली बार नहीं है, जब कठुआ गैंगरेप के आरोपियों के वकील ने इस तरह की बात की हो। इससे पहले यह वकील आरोपियों के समर्थन में एक रैली का भी आयोजन कर चुका है। इसी रैली के दौरान कुछ भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री भी नजर आए थे।