नई दिल्ली: लता मंगेशकर ने मुंबई में आखिरी सांस ली, उनके निधन के बाद देश में मानो शोक की लहर दौड़ गई, मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सहित राजनैतिक जगत के भी कई दिग्गज नजर आए।
शाहरुख खान भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे, इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और फूंका, उनकी इसी दुआ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और ऐसा कहा गया कि शाहरुख ने उन पर थूका है।
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन भी सामने आया है, मातोंडकर ने कहा एक समाज के रूप में, हम इतने बिगड़ गए हैं कि हमें लगता है कि प्रार्थना करना थूकना है, आप एक ऐसे अभिनेता की बात कर रहे हैं जिसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है, राजनीति इतने निचले स्तर पर पहुंच गई है और यह वाकई दुखद है।
उर्मिला ही नहीं सजंय राउत ने भी शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, उन्होंने शाहरुख़ ख़ान को ट्रोल करने पर कहा कि ऐसे लोग को शर्म नहीं है, जो ऐसे अवसर पर महान अभिनेता को भी ट्रोल कर रहे है।
राउत ने आगे कहा कि लता जी महान आत्मा थी, शरीर से चली गईं आत्मा मेरे पास है कुछ लोग कहते है कि उनका स्मारक बनना आसान नहीं है, लता जी राजनेता नहीं थी, लता दीदी सब के दिल में हैं।
शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी लता मंगेश्कर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान शाहरुख खान इस्लामिक रीति रिवाज से लता मंगेशकर के लिए दोनों हाथ फैलाए दुआ पढ़ी थी और दुआ पढ़ने के बाद लता मंगेशकर के पैरो के पास फूंक भी मारी थी जो कि अक्सर दुआ के बाद की प्रथा है, इसी को लेकर उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।