नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में नया इतिहास रच दिया है। मलिंगा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले अफरीदी के नाम 98 टी20 विकेट थे। वहीं मलिंगा के नाम 99 विकेट हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट से 2011 में संन्यास लेने वाले मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो को बोल्ड करके अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की। इसके बाद उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार कर अफरीदी का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। 36 साल के मलिंगा ने अपने 74वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया। वहीं अफरीदी ने 99 मैच खेलकर 98 विकेट लिए थे। मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 16 विकेट 11 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लिए हैं। दूसरी ओर, वे भारत के खिलाफ 7 मैच में सिर्फ चार विकेट ले सके हैं। यानि की भारत के आगे मलिंगा की एक नहीं चली।
शाहिद अफरीदी- मैच 99, विकेट 98
शाकिब अल हसन- मैच 72, विकेट 88
उमर गुल- मैच 60, विकेट 85
सईद अजमल- मैच 64, विकेट 85
मलिंगा सिर्फ टी20 मैच ही खेलते हैं। हालांकि, उनका यह रिकाॅर्ड टीम को जीत नहीं दिला सका। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने टेलर (48) और ग्रैंडहोम (44) के बीच चौथे विकेट की 79 रन की साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।