चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की जेल में तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी किडनियां पूरी तरह से खराब होने की कगार पर हैं और महज 37 फीसदी ही काम कर रही है। फिलहाल लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक उनके ब्लड में इन्फेक्शन पाया गया है और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी कम हो गया है। लालू यादव की तबियत के बारे में बताते हुए डॉक्टर झा ने कहा कि संक्रमण कम हुआ था लेकिन एक फोड़ा निकलने की वजह से संक्रमण फिर उभर गया है। झा ने बताया कि पिछली रिपोर्ट में उनकी किडनी 50 फीसदी काम कर रही थी। लेकिन उनकी साप्ताहिक जांच में पाया गया है कि उनकी किडनी अब महज 37 फीसदी ही काम कर रही है। फिलहाल डॉक्टर्स उन्हें एंटीबायोटिक दे रहे है।
डॉक्टरों के मुताबिक रक्त में संक्रमण की वजह से किडनी फंक्शन पूरी तरह से बिगड़ गया है। ब्लड प्रेशर के अस्थिर होने के बाद उनको दी जाने वाली दवाओं में भी कमी की गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि बहुत जल्द लालू यादव फिर से सेहतमंद हो जाएंगे।