नई दिल्ली : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के जेल मैनुअल के उल्लंघन में मामले में आज झारखंड HC में सुनवाई होनी है.
पिछली सुनवाई के दौरान HC ने सरकार से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा था, आज की सुनवाई में अब देखना होगा कि सरकार की ओर से दाखिल जवाब को देखने के बाद कोर्ट क्या आदेश जारी करता है.
ये भी पढ़ें : पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
बता दें कि झारखंड HC में इस मामले की सुनवाई होगी कि रिम्स के केली बंगले और पेइंग वार्ड में इलाज के दौरान लालू प्रसाद किन-किन लोगों से मिले, क्या ये लोग लालू यादव से मिल सकते थे या नहीं.
क्या इस दौरान जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है या नहीं, बता दें कि BJP और मीडिया की ओर से कई बार आरोप लगाया गया है कि लालू यादव रिम्स में भर्ती जरूर हैं लेकिन वह लगातार जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं.
लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान CBI ने भी इस मामले को HC के सामने रखा था, इसके बाद कोर्ट ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
इससे पहले राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुनः विस्तृत और बिन्दुवार जवाब पेश करने को कहा था, इस मामले में अब राज्य सरकार की ओर से HC में जवाब दाखिल कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से संबंधित चार विभिन्न मामलों में 14 वर्ष तक कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत लालू यादव की जमानत याचिका पर HC में बहस के दौरान 27 नवंबर को CBI ने यह मामला उठाया था.
HC को बताया था कि लालू रिम्स में मिली इलाज की सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं.