बिहार की सत्ता कुर्सी पर काबिज़ पर महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव पटना में थे। लालू यादव पटना से शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। लालू यादव सुबह 10 बजे की फ्लाइट से पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। लालू यादव ने दिल्ली पहुंचकर कहा है कि वे नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे।
RJD चीफ लालू यादव ने आगे कहा कि अमित शाह बहुत परेशान हैं। बिहार से उनकी दाल नहीं गली, सरकार का सफाया हो गया। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही होने वाला है। इसलिए वह इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं “जंगल राज”। गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब बीजेपी थी तब वहां जंगल राज था।
बता दें कि नीतीश कुमार विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवयाद को लेकर ही दिल्ली में पांच से सात सितंबर तक थे। इस बीच वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं से विपक्ष को एकजुट करने पर बात की थी। तब सोनिया गांधी विदेश में थी, जिस कारण उनसे इनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी।
लालू, नीतीश की सोनिया से मुलाक़ात को लेकर मीडिया से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद खान बोले कि एलायंस में राजनीतिक पार्टियों की अपनी आइंडेंटिटी होती है। कांग्रेस की महत्ता है तभी तो सोनिया जी से मिलने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जा रहे हैं। राजनीति में तजुरबे होते रहते हैं। भाजपा के खिलाफ सभी एकजुट हो रहे हैं।