कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के गठबंधन की सरकार गिर गई है। मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें कुमारस्वामी बहुमत साबित करने में असफल रहे। कुमारस्वामी के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में 105 वोट पड़े। इसके साथ ही 14 महीने के भीतर कुमारस्वामी की सरकार गिर गई।
कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बीजेपी के दफ्तर में जश्न का माहौल है। अब माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के नए ‘स्वामी’ (मुख्यमंत्री) बन सकते हैं। बीजेपी अगले 2 दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
अगले दो दिनों में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं। सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने विधानसभा में ही जीत की खुशी जताई। अब बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि यह दूसरा मौका था जब एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन दोनों ही बार वो पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। पहली बार वो 20 महीने के लिए मुख्यमंत्री रहे जबकि दूसरी बार में मात्र 14 महीने में ही सरकार गिर गई। कुमारस्वामी सबसे पहले 3 फरवरी 2006 से 9 अक्टूबर 2007 तक कुल 20 महीने तक मुख्यमंत्री रहे। लेकिन ये वो दौर था जब उन्होंने बीजेपी के साथ गंठबंधन कर कर्नाटक की सत्ता तक पहुंचे थे।
इसके बाद 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बने। कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 को कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन इस बार कुमारस्वामी के साथ बीजेपी नहीं थी बल्कि कांग्रेस का साथ मिला था। 2018 में हुए चुनाव में एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस तीसरे नंबर पर थी लेकिन कांग्रेस के गठबंधन के बाद एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने। 224 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी।