नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे, जहां मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएं होंगी।
चौहान आज यहां जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। पदाधिकारियों ने बताया कि तीन फेस में इस अस्पताल को बनाया जायेगा। इसके प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाए जाएंगे जो अक्सीजन युक्त रहेंगे। इसके पश्चात द्वितीय और तृतीय फेस अगले 15 दिन में बनकर तैयार होंगे।
चौहान ने निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के समीप ही शौचालय बनवाएं जाएं ताकि भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल बनाने के दौरान फायर सेफ्टी, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि भर्ती किये गए मरीजों के उचित उपचार हेतु सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाये। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोविड सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए, जिससे इलाज के दौरान मरीजों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहें।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोकदल के चीफ चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन
चौहान ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों प्रियंका, राजेश, दीपक, रुद्र और शिवम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका हाल जाना और उन्हे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएं भी दी।
मुख्यमंत्री चौहान आज बुदनी के प्रवास के बाद अचानक सीहोर जिले के शाहगंज कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यह कोविड केयर सेंटर 16 बिस्तरों का है और यहां पर चार ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर सहित चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की।