नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के आपसी मतभेद की खबरों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कोहली विंडीज दाैरे पर रवाना होने से पहले कोई भी प्रैस कांफ्रेंस नहीं करेंगे। उन्हें इस बात को लेकर चिंता है कि कही रोहित से चल रहे मतभेद से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न ना पूछे जाएं जो उनको परेशानी में डाल सकें। वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले कोहली और रवि शास्त्री ने एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, तो वहीं हर विदेशी दौरे के लिए रवाना होने से पहले भी ‘पारपंरिक’ प्रेस कॉन्फ्रेंस होती रही है, लेकिन इस बार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद से भारतीय टीम के दो खेमों की बंटने की आ रही लगातार खबरों के बीच टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने को तैयार है। पहले खबर यह आई थी कि लगातार क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली ब्रेक लेते हुए इस दौरे पर नहीं जाएंगे, लेकिन फिर जब टीम का चयन हुआ तो टीम की कमान उन्हीं के हाथ में थी। सूत्रों ने कहा कि कोहली आराम के मूड में थे, लेकिन वह जानते थे कि उनकी अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कमान सौंपी जाएगी और वह फिलहाल ऐसा नहीं चाहते थे और इस वजह से उन्होंने टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया।
विश्व कप में भारतीय टीम द्वारा खेले गए मैचों के दौरान कई बातों को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद देखने को मिला। रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा को अन्य मैचों में भी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे। मगर विराट कोहली और रवि शास्त्री इस बात से सहमत नहीं थे। विराट और रवि शास्त्री के गलत निर्णयों के कारण ही भारतीय टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई थी। वहीं रोहित ने कोहली को बहुत समय पहले ही इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। अब हाल ही में रोहित ने कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था। जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने रोहित शर्मा को जवाब देते हुए ऐसी बात लिखी जिसमें आग में घी डालने का काम किया था।