हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के दिए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी-20 में यह भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
भारतीय बल्लेबाजी
विंडीज के जरिए खड़े किए 207 रनों के टारगेट को चेस करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपन करने के लिए आए। दोनों बल्लेबाज सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे तभी रोहित शर्मा को खारी पीएरे ने पवेलियन भेज दिया। उनका कैच हेटमायर ने पकड़ा। इसके बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 120 रनों के पार पहुंचाया। दोनों शानदान फॉर्म में नजर आ ही रहे थे तभी केएल राहुल ने बाउंड्री पार करने के चक्कर में कैच आउट हो गए। राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 4 छक्के और 5 चौके मारे।
आपको बता दें कि आज बहुत दिन बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का ‘गुस्सैल’ रूप देखने को मिला। इस मुकाबले में कोहली और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम के बीच तीखी नोकझोक हुई। भारतीय कप्तान कोहली ने मैच के 16वें ओवर में विलियम को उनके ही स्टाइल में लगातार दो गेंद पर बाउंड्री जड़कर स्लेज किया।
दरअसल इससे पहले पारी के 13वें ओवर में रन लेने के दौरान कोहली और विलियम के बीच बहस हो गई थी जिसमें मैदानी अंपायर को दखल देना पड़ा गया था। इसके बाद विलियम जब 16वां ओवर फेंकने आए तो कोहली ने उनकी पहली दो गेंद पर लगातार दो बाउंड्री जड़ उनके होश उड़ा दिए।