नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है, ठंड के बावजूद भी आज 23 वें दिन किसानों का आंदोलन थमा नहीं है, स्वरा भास्कर आज सिंघु बॉर्डर पहुंचीं.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पाक पूर्व पीएम को लिखी चिठ्ठी, मां के निधन पर जताया दुख
स्वरा भास्कर ने किसानों के साथ बैठ कर उन्हें अपना समर्थन जताया, स्वरा भास्कर ने कहा कि वो न तो किसान है और न ही उनके परिवार में कोई खेती करता है लेकिन उनका रोटी से रिश्ता है.
स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर कई ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में स्वरा, किसानों के साथ प्रदर्शन स्थल पर वैठी नजर आ रही हैं.
स्वरा भास्कर ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया है और एक तस्वीर में वो मास्क लगाए भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही स्वरा के आस-पास कई महिलाएं बैठी नजर आ रही हैं.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा- ‘एक नम्रता देने वाला दिन, प्रदर्शनकारी किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए’, इसके साथ ही उन्होंने #SinghuBorder #FarmersProtests जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है.