खेलो के प्रति भारत में लोकप्रियता बढ़ी है लेकिन एक खेल भारत में हमेशा से पोपुलर रहा है. जी हाँ, हम क्रिकेट की बात कर रहे हैं. क्रिकेट भारत के गली कूचो से लेकर बड़े शहरों तक में खेला जाता है. इस साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप होने जा रहा है. 4 साल में एक बार होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में दुनिया की शानदार टीमें एक दूसरे से भिड़ें’गी.
हालाँकि किसी भी टीम को कम आंकना सही न होगा क्यूंकि विश्व कप में अक्सर कुछ नया कमाल होता है. एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले की बात करें तो एक और बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस बार भी आपने सही गेस किया है. जी हाँ, हम भी बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग की जिसे आप और हम आईपीएल के नाम से जानते हैं. भारत में हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में यूँ तो भारतीय टीमें खेलती हैं लेकिन इसमें विदेशी खिलाड़ी भी होते हैं.
फिर भी अधिक संख्या में भारतीय खिलाड़ी ही होते हैं. अब जबकि आईपीएल विश्व कप से पहले हो रहा है तो सभी को ये लगा हुआ है कि कहीं भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले थक न जाएँ. इसी विचार पर चलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी के बारे में कहा है कि वो आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं लेकिन साथ ही हेसन ने कहा कि उन्हें बीच में आराम भी दिया जाएगा.
न्यूज़ीलैंड टीम के कोच रह चुके हेसन कहते हैं कि मैंने केएल राहुल और मुहम्मद शमी से बात की है. उन्होंने कहा कि वे दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हम बीच में उन्हें आराम देंगे. वो कहते हैं कि अगर वो आईपीएल मैचों के दौरान थकावट महसूस करते हैं तो उन्हें आराम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अतिरिक्त आराम या अभ्यास की ज़रूरत होगी तो हम उन्हें इसकी सुविधा देंगे. वो कहते हैं कि हालाँकि हमें ये देखना होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है.