नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज का आंदोलन सफल रहा, किसान वापस नहीं जाएगा, कल के बाद रणनीति तैयार की जाएगी.
जिन थानों से हमें परेशान किया जाएगा, हम वहां पर पशु बांधना शुरू करेंगे, हम प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से ही रखना चाहते हैं, सरकार चाहती है कि हंगामा हो.
ये भी पढ़ें : पूर्व CM जीतन राम भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव, बिहार में संक्रमण से 5 की मौत
राकेश टिकैत और बाकी किसान नेताओं ने बच्चों के जरिए अपना अनशन खोला है, राकेश टिकैत ने इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हमारे ट्रैक्टर/गाड़ियों को रोका गया तो हम फिर हाईवे को रोकेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा, “शरारती तत्वों से बचके रहना है, हमारे बीच कोई गलत तत्व ना आने पाए, जिससे हमारा आंदोलन प्रभावित हो, सरकार कानून को वापस ले, रास्ते खुल जाएंगे.”
राकेश टिकैत ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि UP पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है, किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है, UP में किसानों की ट्राली बंद की जा रही है, उत्तराखंड के किसानों को रोके हुए हैं.
किसान उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर किसानों को रोका तो हम गाजीपुर बॉर्डर रोक देंगे, जिस थाने में किसानों को रोका जाएगा हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वहीं पशुओं को बांधने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें : भूख हड़ताल पर बैठे किसान, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डाला डेरा
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई लंबी है, राज्य सरकार इसमें दखल न दे, किसानों से आप जीत नहीं सकते, हम किसान हैं, किसानों का मकसद उनकी मांगे हैं न कि सरकार को अस्थिर करना, हम राजनीतिक दल नहीं हैं.
सरकार हमारी मांगों का निस्तारण करे, सर्दी के मौसम में खुले आसमान में कोई ऐसे ही नहीं रुकता है, यह खेती व पेट का सवाल है.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को समय रहते चेतना चाहिए अन्यथा नुकसान होगा, सरकार को किसान बनाना भी जानता है और गिराना भी जानता है.
आज UP सहित उत्तर भारत में सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों ने प्रदर्शन किए हैं, यह अब जनांदोलन का रूप है, सरकार को देरी महंगी पड़ेगी.