नई दिल्ली : किसान आंदोलन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान दिया, उन्होंने इस पूरे आंदोलन को सीएए और एनआरसी को लेकर दंगा भड़काने वाली ताकतों की साजिश बताया है.
नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है, इसका हल किसानों से बातचीत के ज़रिए ही निकल सकता है.
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus : जडेजा ने मांजरेकर को दिया करारा जवाब, बोले कैफ- ‘वो अंडररेटेड प्लेयर हैं’
लेकिन जो उकसाने वाले असामाजिक तत्व और जो लोग जबर्दस्ती वहां पहुंचे हैं वह आपसी बातचीत और समन्वय के बीच व्यवधान पैदा कर रहे हैं, नरोत्तम ने स्पष्ट आरोप लगाए कि किसान आंदोलन के पीछे वही ताकतें हैं जो सीएए और एनआरसी आंदोलन के पीछे जुड़ी रही हैं.
नरोत्तम मिश्रा कुछ देर के लिए जबलपुर के डुमना विमान तल पर रुके, इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की, करीब 30 मिनट पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ समय बिताने के बाद वे यहां से सिंगरौली के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें : UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, ‘बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव’
नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों पर बयान दिया, उनका कहना है सरकार विधानसभा सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है, सत्र के दौरान जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों और प्रस्तावों पर जहां मुहर लगेगी.
वहीं बजट पर भी चर्चा होगी, विपक्ष से बातचीत के लिए उन्होंने कहा कि शून्यकाल और प्रश्नकाल के द्वारा चर्चा भी संभावित है, वहीं इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन की भी उन्होंने संभावना जताई.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों के किसान अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं लेती है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.