नई दिल्ली : आईटीओ पर बाजपुर के 30 वर्षीय युवा किसान नवनीत की लाश पड़ी है। किसानों का कहना है पुलिस ने इन्हें गोली मारी है।
गोदी मीडिया किसानों के प्रदर्शन के वीडियो और फ़ोटो दिखा रही है, उन्हें दंगाई कह रही है। पर इस किसान की मौत की खबर नहीं दिखा रही। किसानों ने नवनीत की लाश पर तिरंगा डाल दिया है व प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू, टिकरी बॉर्डर पर टूटे पुलिस के बैरिकेड्स
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों को कुछ जगहों पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में कूच कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग जगह बैरिकेड को तोड़ा और आईटीओ, लालकिले का रुख किया, दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ है, दिल्ली पुलिस के साथ अब रैपिड एक्शन फोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
आईटीओ के पास पूरे चौक पर सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर यहां खड़े हैं, डीटीसी की एक बस को भी नुकसान पहुंचाया गया है, किसानों की मांग है कि उन्हें लाल किले तक जाने दिया जाए.