नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है, आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर 9 पॉइंट पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है.
किसान आंदोलन के समर्थन में अवॉर्ड वापसी का सिलसिला अब भी जारी है, किसानों के समर्थन में पंजाब के लेखक डॉ, मोहनजीत, चिंतक डॉ, जसविंदर और पत्रकार स्वराजबीर ने अपने साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटा दिए हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंडिया का पलड़ा भारी
भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान करते हुए डॉ, जसविंदर सिंह ने कहा, ‘अगर कोई लेखक लोगों की आवाज़ को प्रस्तुत नहीं कर सकता है तो क्या बात है?
मैंने पुरस्कारों के लिए लिखना शुरू नहीं किया था, मोदी सरकार को किसानों के साथ निर्दयता से पेश आना और बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन करते देखना निराशाजनक है.’
इससे पहले गुरुवार को पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्मविभूषण अवॉर्ड लौटा दिया था, उनके अलावा राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने अपना पद्मश्री वापस करने का ऐलान किया था.
सुरेंद्र सोलंकी ने यह भी कहा कि उनका संगठन शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा.
ये भी पढ़ें : Nz Vs Wi : विलियमसन ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया यह बड़ा रिकॉर्ड
उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों जब कृषि विधेयक पारित हुए थे तब हमने PM और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था, ये तीनों काले कानून किसानों की मुसीबत बढ़ाने वाले हैं, इनसे सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा होगा.’
मोदी सरकार और किसान यूनियनों की बातचीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आंदोलन अभी थमेगा नहीं, क्योंकि चौथे दौर की इस बातचीत में भी कई मसलों पर गतिरोध बना हुआ है, दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों पर अब भी अड़े हुए हैं.