नई दिल्ली : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा है कि दुष्यंत का इस्तीफा मेरी जेब में है और अगर उसके इस्तीफा देने से किसान आंदोलन का हल निकलता है तो अभी इस्तीफा दे देता हूं.
इस दौरान उन्होंने अभय चौटाला के इस्तीफा देने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, अजय चौटाला ने कहा कि क्या अभय चौटाला के इस्तीफा देने से किसानों के आंदोलन का हल निकल गया.
ये भी पढ़ें : दुनिया भर में ‘दृश्यम’ के बढ़ते फैनडम से जुड़े 5 कारण !
अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के इस्तीफा देने से अगर कृषि कानूनों का कोई भी हल निकलेगा तो इस्तीफा देने में 5 मिनट का भी समय नहीं लगेगा.
अजय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर दोनों पक्षों को सकारात्मक बातचीत करते हुए इसका उचित समाधान निकालना चाहिए, उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसान और सरकार दोनों को एक-एक स्टेप पीछे हटकर इसका हल निकालना चाहिए.
अजय चौटाला ने इस्तीफे की बात पर यह भी कहा कि सरकार ने कृषि कानून को बनाया है इस कारण हरियाण के सभी 10 सांसदों व राज्यसभा सासंदों को इस्तीफा दे देना चाहिए न कि राज्य के किसी मंत्री का, बता दें कि हरियाण में जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि आईएनएलडी के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था, अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा भेजा जिसे उन्होंने स्वीकर कर लिया, चौटाला ने 11 जनवरी त्यागपत्र दिया था.