नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिं’सा के पीछे कुछ असामाजिक तत्व थे.
ये भी पढ़ें : लेख : गृह मंत्रालय से सवाल से नहीं करना चाहिए क्योंकि अब सवाल नहीं करना ठीक रहता है : रवीश कुमार
राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ”कार्रवाइयों” के कारण कुछ असामाजिक तत्व परेड में शामिल हो गए और यह हिंसा का कारण बना.
राकेश टिकैत ने एक बयान में यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने परेड के पहले से तय मार्गों के कुछ स्थानों पर गलत तरीके से बैरिकेड लगाए थे, टिकैत ने कहा, यह जानबूझकर किसानों को बरगलाने के लिए किया गया था, इस वजह से ट्रैक्टरों पर किसान भटक गए.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
राकेश टिकैत ने कहा कि इससे असामाजिक तत्वों को ट्रैक्टर परेड में प्रवेश का मौका मिला, उन्होंने कहा कि बीकेयू शांतिपूर्ण प्रदर्शन में विश्वास करता है और हिंसा के पीछे उपद्रवियों की पहचान करेगा.