नोएडा (यूपी) : नए तीनों कृषि बिलों के खिलाफ किसान अपने आंदोलन को तेज करते हुए.
यूपी के विभिन्न जिलों के 15 किसान यहां बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा की ‘ट्रैक्टर रैली’ में भी गौतम बुद्ध नगर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया.
ये 15 प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान यूनियन के हैं, जो यहां दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले हुए हैं, जबकि भारतीय किसान यूनियन से जुड़े 11 किसान पहले से ही चिल्ला बॉर्डर पर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
शैलेश कुमार गिरी ने कहा, ‘बीकेयू से जुड़े 15 किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर आज भूख हड़ताल पर बैठे हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ये प्रदर्शनकारी गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कासगंज समेत कई जिलों के हैं.
चिल्ला बॉर्डर पर बीकेयू के 11 प्रदर्शनकारियों की भूख हड़ताल बृहस्पतिवार को भी जारी रही, जहां आंदोलन के कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड आंशिक रूप से बंद रहा.
ये भी पढ़ें : तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना कपूर ने दिया ये जवाब…
किसानों और सरकार के बीच आज आठवें दौर की बैठक होगी, किसानों ने कहा कि उन्हें इस बैठक से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि सरकार अपने रुख पर कायम है.
किसानों ने कहा कि सरकार की मंशा थी कि लंबा आंदोलन चलेगा तो यह कामयाब नहीं होगा लेकिन किसान मन बना चुके हैं कि चाहे आंदोलन एक साल तक चले, वे अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहेंगे.