वायनाड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने लगातार दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नेबाढ़ प्रभावित लोगों से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा, “हमारी केरल में और न ही केंद्रमें कोई सरकार है। लेकिन, आपको आपका हक दिलाना मेरा कर्तव्य है।”
राहुल राज्य के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने चुंगम और वलाड के शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। लोगों ने राहुल से शिकायत की उनका घर तबाह हो गया और राज्य सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए की सहायता राशि भी नहीं दी गई है। राहुल ने उन्हें कहा, “वह मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन वह राज्य सरकार से प्रभावित लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचाने की अपील करेंगे।”
राहुल गांधी ने गडकरी को सोमवार को पत्र लिखकर कहा था कि उनके संसदीय क्षेत्र, जो तीन जिलों वायनाड, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिलों में फैला हुआ है। गत आठ अगस्त को हुए भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में अधिकांश सड़कें एवं अन्य संचार-संपर्क के माध्यम पूरी तरह तहस-नहस हो चुके हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
केरल में भयंकर बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। जिसके चलते अब तक 120 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा लगभग 3 लाख लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। अकेले वायनाड में मरने वालों की संख्या 124 थी। वहीं राज्य के मल्लप्पुरम जिले में 60 लोगों की जान गई थी। बाढ़ से केरल के कई हिस्सों में आई बाढ़ से हजार लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि जानमाल का व्यापक नुकसान हुआ है।