नई दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार किया है, उन्होंने ट्वीट किया है कि मुझे लगा वह हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा, केजरीवाल ने अमित शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता भी दिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किया ट्वीट
“मैंने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे।” सीएम ने गृहमंत्री को मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
अमित शाह ने क्या कहा?
बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे और नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाले विज्ञापन देकर बधाई देने की बजाए यह बताएं कि उन्होंने कौन सा काम पूरा कर लिया है।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव आते ही इलाके में पोस्टर लगाने का दौर शुरू हो गया है। हर ओर विभिन्न पार्टियों के पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों इलाके में एक पोस्टर ने सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। पश्चिम विहार इलाके में छह से ज्यादा स्थानों पर ‘देश मांगे नरेंद्र मोदी दिल्ली मांगे केजरीवाल’ के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जिस शख्स दीपक मदान ने ये पोस्टर लगाए हैं वह अपने आपको आरएसएस का स्वयंसेवक, भाजपा कार्यकर्ता व बजरंग दल का सदस्य बता रहा है।