एंटी करप्शन ब्रांच दिल्ली ने कल शुक्रवार को ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ओखला से आप विधायक और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को गुजरात चुनाव से जोड़ा जा रहा है। आगे अरविन्द केजरीवाल ने यह भी कहा कि अभी कई और विधायकों कों गिरफ्तार कर सकते हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया गया कि बीजेपी झूठ के आधार पर लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं कों परेशान कर कर रही है। पहले बिना किसी सबूत के किसी भी व्यक्ति को सत्येंद्र जैन का रिश्तेदार बताकर सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की गई। सीनियर नेता मनीष सिसोदिया पर भी बिना सबूत के कार्रवाई की गई। अब विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ भी यही हो रहा है।
ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दो साल पुराने वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अमानतुल्लाह खान के करीबी सहयोगी हामिद अली को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से एक पिस्टल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।