दिल्ली के मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ड्राइवर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुुजुर्ग सिख से पिटाई के विरोध में बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोगों ने सोमवार देर रात तक मुखर्जी नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इन्होंने जीटीबी मेट्रो स्टेशन के पास सड़क भी जाम की. ये लोग सिख ड्राइवर की पिटाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमा हुए. शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा धरनास्थल पर पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की.
सोमवार को मुख्यमंत्री ने चालक सरबजीत सिंह और उनके परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि जनता की सुरक्षा करने वालों को अनियंत्रित हिंसक डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मैं उपराज्यपाल, डीसीपी और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से अपील करता हूं कि हमले के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध पर एलजी और गृहमंत्री को बहुत सख्त होना पड़ेगा।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो: केजरीवाल
ड्राइवर और उनके परिवार से मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘जिस तरह से ड्राइवर को पीटा गया, वह सबसे क्रूर और बर्बर था. मैं दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं उपराज्यपाल, डीसीपी और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से अपील करता हूं कि हमले के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा दी जाए. किसी भी नागरिक के साथ पुलिस को इस तरह का अमानवीय बर्ताव नहीं करना चाहिए.’
सिरसा ने कमिश्नर से की मुलाकात : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मुलाकात की। इस दौरान वह घायल हुए ड्राइवर सरबजीत को भी साथ लाए थे। सरबजीत ने पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी।
सिरसा ने कहा कि सरबजीत कोई बदमाश नहीं था कि उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद वहां से जा रहा था। उसका बेटा उसे लेकर वहां से निकल रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर मारना शुरू किया तो उसने अपने बचाव में कृपाण का इस्तेमाल किया।
थाने में भी पीटने का आरोप : सरबजीत ने कहा कि पुलिसकर्मी उसे और उसके बेटे को लेकर थाने गए तो वहां भी उनके साथ मारपीट की कई।