नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने के बिजली बिल में लोगों को बड़ी सौगात मिली है। केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली स्कीम से लोगों को जमकर फायदा हो रहा है। बिजली कंपनियों ने सितंबर महीने के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक दिल्ली के 28 फीसदी परिवारों को मुफ्त बिजली का फायदा मिला। दरअसल 1 अगस्त 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली योजना को ऐलान किया था।
आने वाले दिनों में इस संख्या के बढ़ने की पूरी संभावना है क्योंकि दिल्ली में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना शुरू हो चुकी है। इससे किरायेदारों के अलग बिजली मीटर लगेंगे। इससे मकान मालिक भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वहीं एसी बंद होने से भी बिजली की खपत कम होगी।
बता दें कि बीते महीने ही दिल्ली सरकार ने महीने में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली का एलान किया था। सरकार 200 यूनिट के बाद भी किफायती दाम में बिजली दे रही है। दिल्ली में रहने वाले लाखों परिवार ऐसे हैं जिनकी बिजली 200 यूनिट के अंदर ही खर्च होती है, ऐसे में इस योजना से उन परिवारों को लाभ हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल बिजली उपभोक्ता 52 लाख 27 हजार 857 हैं। इनमें से सितंबर में 14 लाख 64 हजार 270 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। अगर बिजली वितरण करने वाली तीनों कंपनियों का अलग-अलग आंकलन करें तो बीएसइएस राजधानी पावर लिमिटेड के पास सबसे अधिक 22 लाख तीन हजार 536 उपभोक्ता हैं। इसमें से छह लाख 14 हजार 910 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।