नई दिल्ली : दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है, दिल्ली सरकार ने आज इस बारे में फैसला लिया, दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, इसे आगे बढ़ाने का दिल्ली सरकार ने आज फैसला किया, हालांकि, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है और रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 19 अप्रैल के दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था, इस समय यहां कोरोना के नए मामले बहुत ज्यादा आ रहे थे और देश की राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो चुकी थी, इसके बाद हालातों को काबू में लाने के लिए लॉकडाउन 3 बार बढ़ाया जा चुका है.
पिछले सप्ताह केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया था, उनका कहना था कि अगर अभी ढील दी गई तो पिछले दिनों में जो कोरोना काबू में आया है वो फिर से बेकाबू हो जाएगा और हालात पहले की तरह हो जाएंगे, दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है और सरकार ने मेट्रो से लेकर सार्वजनिक स्थानों में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में पाबंदी लगा रखी है.
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
नेशनल दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने केजरीवाल सरकार से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की मांग की थी, इसके साथ ही व्यापारियों ने कहा था कि नियमों को लेकर सख्ती की जाए और सरकार यह सुनिश्चित करे कि कोई भीा व्यक्ति नियमों की अवहेलना न करे, पीटीआई से बातचीत में नेशनल दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि शुरुआत से कोई भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं था.
लेकिन दिल्ली में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, कोरोना को काबू में लाने के लिए सरकार के पास कोई दूसरा चारा नहीं था, लेकिन अब व्यापारी चाहते हैं कि धीरे-धीरे करके लॉकडाउन खोला जाना चाहिए, लेकिन, इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करना और सभी इलाकों में ठीक तरह से सैनिटाइजेशन करना जरूरी है.