नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख राज्य की मौजूदा केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा को लेकर मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्री मुफ्त में सफर कर सकती हैं। इसके लिए कडंक्टरों के पास, पास मौजूद रहेगा।
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में 30 फीसदी महिला यात्री होती है। महिलाओं के लिए सिंगल जर्नी पास जारी किया जाएगा। इसे कंडक्टर देगा। महिला चाहे तो टिकट भी ले सकती है। परिवहन मंत्री ने बताया कि किसी भी महिला को फ्री में यात्रा के लिए दो विकल्प हैं। या तो वे टिकट लें या फिर सिंगल जर्नी पास लें। इसकी वैल्यू 10 रुपये की वैल्यू होगी। ये वैल्यू इंटरनल है।
SC के छात्रों को मदद देगी सरकार
समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली के अनुसूचित (SC) छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उन्हें सरकार सहायता देगी। 8 लाख की सालाना इनकम वाले परिवार को फायदा मिलेगा। पहले चरण में 100 स्टूडेंट्स को विदेश में शिक्षा के लिए भेजने की योजना है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन के सामने महिलाओं की मुफ्त यात्र के लिए जो 290 करोड़ रुपये की मांग प्रस्तावित की गई, उसमें 150 करोड़ रुपये दिल्ली मेट्रो और 140 करोड़ रुपये डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की लिए रखी गई है। इनमें भी 90 करोड़ रुपये डीटीसी की बसों के लिए और 50 करोड़ क्लस्टर बसों के लिए रखी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में इसका ऐलान किया था कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा की व्यवस्था आने वाले 29 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।