नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पहली बार ठाकरे परिवार का मुुुुख्यमंंत्री बनने जा रहा है। प्रदेश में कई सप्ताह चले सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरूवार को महाराष्ट्र के सीएम पद के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं।
नेताओं और किसानों को न्योता
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है। वहीं, कांग्रेस नेता विजय वेडट्टीवार ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, एमके स्तालिन, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया गया है। शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 400 किसान परिवारों को भी बुलाया गया है, जिनके परिजनों ने हालात के चलते खुदकुशी कर ली थी।
उद्धव के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये नेता
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, अखिलेश यादव समेत भाजपा विरोधी खेमे के कई नेताओं को बुलावा भेजा गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे को भी न्योता भेजा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
और क्या है तैयारियां..?
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शिवाजी पार्क में तैयारियों के लिए बीएमसी के कमिश्नर और अधिकारी पुलिस अधिकारी शिवाजी पार्क पहुंचे। करीब 70000 कुर्सियां शिवाजी पार्क में लगाई जाएंगी। इसके अलावा 6000 स्क्वायर फीट का मंच बनाया जाएगा, जिस पर 100 कुर्सियां लगाई जाएंगी।
बताया जा रहा है कि 20 LED लगाई जाएंगी, ताकि लोग जो शिवाजी पार्क के अंदर ना आ पाए। शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्टेच्यू के ठीक आगे यह मंच बनाया जा रहा है। यह वही जगह है जहां पर शिवसेना हर साल दशहरे वाले दिन अपना बड़ा प्रोग्राम करती है और यह परंपरा बाल ठाकरे के समय से चली आ रही है।