नई दिल्ली: ओडिशा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रदीप माझी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कथित तौर पर भड़काऊ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने 14 दिसंबर को नबरंगपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरे’प और ह’त्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में गुरुवार को 12 घंटे के बंद बुलाया था, ये वीडियो इसी प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप माझी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस की निष्क्रियता के कारण हड़ताल के बाद सब चीज में आग लगाने का निर्देश देते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं। कैमरे में कांग्रेस नेता पेट्रोल और डीजल को तैयार रखने के लि सकहते हुए सुने जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस क्षण आपको निर्देश मिले सब कुछ मे आग लगा देना। आगे जो होगा उसे हम देख लेंगे।’
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नीति को अपनाना होगा जब सरकार इस आदिवासी बहुल जिले में मासूम बच्चियों के दुष्क’र्म और ह’त्या मामले पर कार्रवाई नहीं करती।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘मैं अहिं’सा में विश्वास रखता हूं। हमनें हमेशा लोगों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं। हमने भूख हड़ताल भी की, लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिला।’ प्रदीप मांझी का कहना है कि ‘बीजद सरकार में महिलाओं और बच्चियों के साथ बला’त्कार हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में मैं चुप नहीं रह सकता।’ मांझी ने कहा कि ‘प्रजातंत्र से मेरा भरोसा उठ गया है।’