नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे वाॅर्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट खोकर 359 रन बना डाले। हालांकि इतने रनों के बावजूद भी भारतीय टीम उस लय को हासिल नहीं कर सकी जिसकी जरूरी है। जी हां, 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भिड़ने से पहले भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज दोनों वाॅर्म-अप मैच में नहीं चले हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि चाैथे नंबर के लिए उनकी टेंशन अब कम हो सकती है क्योंकि लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चाैथे नंबर पर शतक जड़ते हुए खुद को इस नंबर के लिए दावेदार बना लिया है।
भारत के टाॅप 3 बल्लेबाज शिखर धवन(19, रोहित शर्मा(1) और कप्तान विराट कोहली(47) कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन चाैथे नंबर पर आए राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन बना दिए, जिसमें 8 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। राहुल ने खुद पर किसी तरह का दवाब ना लेते हुए बल्लेबाजी का आनंद उठाया। इसी के साथ शंकर की जगह पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। शंकर को नंबर 4 के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें 5वें नंबर पर भेजा गया और वह महज 2 रन बनाकर चलते बने।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की मानें तो विजय शंकर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उनकी पहली पसंद हैं। हालांकि उनके वनडे करियर पर नजर डाला जाए तो उतना अधिक प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 33.30 की औसत से मात्र 147 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वधिक स्कोर 46 रन है। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का अधिक अनुभव भी नहीं है। विजय शंकर का यह आईपीएल सीजन भी अच्छा नहीं गुजरा है । उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कई मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराया था लेकिन वे उतने प्रभावशाली नहीं दिखे। शुरुआती कुछ मैचों में शंकर अच्छे लय में नजर आए थे लेकिन वे किसी भी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए जो कि चिन्ताजनक है।
वहीं राहुल की बात की जाए तो वह इस नंबर के लिए परफैक्ट बैठे हैं। राहुल ने आईपीएल में पिछले 2 सीजन से किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए सीखा है कि किन परिस्थितियों में कैसे खेलना है। राहुल के पास 14 वनडे खेलने का अनुभव है जिसमें वह 14 मैचों में 343 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक तो 2 अर्धशतक शामिल हैं। खैर, अब 5 जून को ही पता लगेगा कि टीम मैनजमेंट राहुल को चाैथे नंबर के लिए चुनती है या नहीं।