नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ-ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने आने वाली फिल्म फोन भूत की तैयारी शुरू कर दी है।
बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है। हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। तीनों कलाकारों ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट भी किए हैं।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का दावा- ’17 दिनों में 11 किसान-आंदोलनकारियों ने दम तोड़ा’
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्क्रिप्ट के फोटो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, तैयारी का समय है, लेकिन इन क्यूट पोस्ट्स को तो देखो। फोटो में आप स्क्रिप्ट पर फोन भूत लिखा हुआ देख सकते हैं। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी स्क्रिप्ट का फोटो शेयर किया है।
ईशान खट्टर ने अपनी तैयारी को लेकर एक फनी पोस्ट शेयर किया। ईशान ने स्क्रिप्ट की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, तैयारी। एमबीसी की पढ़ाई जारी है।
ये भी पढ़ें : ज़िला प्रमुख चुनाव में BJP और कांग्रेस ने किया गठबंधन, जानें फिर किसकी जीत हुई
मास्टर्ज इन भूत कैप्चरिंग। बताया जा रहा है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना, सिद्धांत और ईशान भूत पकड़ने वाले लोगों का किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। फोन भूत वर्ष 2021 में रिलीज होगी।