कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में चार आरोपी पुलिस वाले हैं, जिसमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी दीपक खजूरिया की मंगेतर ने कहा है कि वह अपने भविष्य का फैसला लेने से पहले एक बार जेल में जाकर दीपक से मिलना चाहती हैं, क्यूंकि उनके मन में कई सवाल चल रहे हैं, जिन्हे वह अपने मंगेतर से मिलकर पूछना चाहती हैं।
आरोपी दीपक की मंगेतर एमए की पढ़ाई कर रही है, उनका कहना है कि वह अपने मंगेतर से पूछना चाहती हैं कि वह खुद अपने होने वाले पति से पूछें कि क्या सच में उसने यह जघन्य गुनाह किया है। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि दीपक किसी बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर सकता है। हालांकि दीपक से उसकी जान-पहचान महज कुछ महीने से चल रही फोन पर बातचीत जितनी भर है।
वह कहती हैं, ‘मुझे सच्चाई नहीं पता. सीबीआई की जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आरोपी की मंगेतर का कहना है ‘मैं उनकी आंखों में आंखें डालकर पूछूंगी कि क्या सच में उन्होंने ये गुनाह किया है। मुझे पता है कि वह मुझसे झूठ नहीं बोलेंगे। अगर वह गुनाह में शामिल होने से इंकार करते हैं तो मैं तब तक उनका इंतजार करूंगी, जब तक वह छूटकर वापस नहीं आ जाते। अगर नहीं तो मैं अपने परिजनों से मेरे लिए कोई और लड़का ढूंढने के लिए कहूंगी।
पिछले साल 7 दिसंबर को दीपक की सगाई हुई थी और इसी साल 26 अप्रैल को उसकी शादी होनी तय थी लेकिन दीपक के जेल जाने के चलते अब उनकी शादी की योजना बीच में लटक गई है।