महाराष्ट्र: रविवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 23350 लोगों में कोविड 19 का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल मामले नौ लाख के पार चले गए। 1 अधिकारी ने बताया कि रविवार को 328 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 26604 हो गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 644400 है जबकि 235857 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि 4647742 नमूनों की जांच की गई है। कुल मामले 907212 हैं।
ये भी पढ़ें: नीतीश की वर्चुअल रैली, निश्चय संवाद का लिंग 26 लाख 45 हजार लोगों तक पहुंचा
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 511 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस अब तक 16912 पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है।
इनमें से 1818 अधिकारी और 15094 पुरुष सिपाही हैं। जानलेवा कोरोना वायरस के गत 24 घंटों में बल के 7 और कर्मियों की जान ले लेने से अब तक 173 पुलिसकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसमें 15 अधिकारी और 158 पुरुषकर्मी हैं।
महाराष्ट्र में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ा है और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने कोरोना के 3.70 लाख से अधिक नए मरीज सामने आए।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के 376587 नए मामले सामने आए जबकि जुलाई और जून में क्रमश: 241820 और 104748 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़ें: NCB ने रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे से ज्यादा की पूछताछ, सोमवार को फिर बुलाया
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, एक अगस्त तक राज्य में कोरोना के 431719 मरीज सामने आए थे जो बढ़कर एक सितंबर को 808306 हो गए। यह जनवरी महीने में महामारी की शुरूआत के बाद संभवत सबसे अधिक वृद्धि है।