कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा में तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों संदिग्ध आतंकी संगठन ISI से जुड़े हैं। पुलिस संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ करेगी। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों संदिग्धों की पहचान मैंगलोर के माज़ मुनीर अहमद, शिवमोगा के सैयद यासीन और तीरथहल्ली के शारिक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है लगाया कि तीनों संदिग्ध आतंकवादियों के पास विस्फोटक थे और उन्होंने प्रदेश भर में बम विस्फोट करने की साजिश कर रहे थे।
कर्नाटक के गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘तीनों के इस्लामिक स्टेट से संबंध है।’’ उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। वे शिवमोगा और तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं और उनका संबंध मंगलुरु से है।’’ पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने धमाके करने सहित आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने धमाके करने सहित आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया है। सूत्रों की मानें तो सरगना यासीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। यासीन पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है।