बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार से बहुमत साबित करने की इजाजत मांगी है। शुक्रवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसके मद्देनजर वो सदन में बहुमत साबित करना चाहते हैं। ऐसे में वो इसके लिए स्पीकर की इजाजत चाहते हैं। उन्हें इसके लिए समय दिया जाए। कुमारस्वामी ने कहा कि वो इसी सत्र में बहुमत साबित करना चाहते हैं।
कुमारस्वामी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के सीएम हैं। हाल ही में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद विपक्षी भाजपा का दावा है कि सरकार अल्पमत में हैं।
कर्नाटक में बीते करीब दो हफ्ते से भारी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। जेडीएस-कांग्रेस के 16 विधायकों पहले पद से इस्तीफा दिया और फिर स्पीकर के इसे स्वीकारने में देरी की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट चले गए। मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो सुनवाई हो चुकी हैं और मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनाया फैसला